बीस-बीस के लिए कुछ सोचा क्या?
बीस-बीस, जी हाँ, नव वर्ष 2020 दस्तक दे रहा है। क्या कुछ सोचा है कि नए साल में क्या नया करना है, क्या पुराना छोड़ना है।
नए वर्ष पर नया रेसोल्यूशन या संकल्प करने की भी एक प्रथा बहुत समय सेचली आ रही है। यह प्रथा अच्छी है। सभी को कोई भी एक बुराई छोड़ने और एक नया अच्छा काम शुरू करने का संकल्प लेना चाहिए। संकल्प की प्रक्रिया में एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है। संकल्प कठिन नहीं होना चाहिए। जो काम आप छोड़ना चाहते हैं वो ऐसा हो जिसे आप आसानी से छोड़ सकें और जो आप शुरू करना चाहें उसमें कोई दिक्कत न हो। संकल्प कोई सजा नहीं है और न कोई कठोर तपस्या। जो लोग शराब, सिगरेट, ड्रग्स लेते हैं वो इन्हें छोड़ने का संकल्प न करें क्योंकि ऐसा संकल्प कुछ दिनों में ही फुस्स हो जाएगा। हां इन आदतों को कम करने का संकल्प ले सकते हैं। इनको आप दिनों या तिथियों से जोड़ सकते हैं, जैसे मंगलवार, अष्टमी, को सुरापान, सिगरेट नहीं पी जाए इत्यादि। इन प्रतिबंधित दिनों को धीरे धीरे बढ़ाया जा सकता है। इसी प्रकार गुस्सा न करने, कम करने, रिश्वत न लेने, आफिस देर से नहीं पहुचने का भी संकल्प ले सकते हैं।
जहां तक कोई नया काम करने के संकल्प का सवाल है वो भी ऐसा हो जो आसानी से पूर्ण हो और लंबा चले। करीब 5 वर्ष पूर्व मैंने संकल्प किया था कि मक्खी मच्छरों को अपने हाथ से नहीं मारूंगा, केवल भगाऊंगा। यह 5 वर्षो से लगातार जारी है। जो लोग अफ़्फोर्ड कर सकते हैं वो किसी गरीब छात्र की एक वर्ष की फीस का या पुस्तकों का खर्चा वहन कर सकते हैं, माह में एक दिन अनाथालय, वृद्धआश्रम, विधवाआश्रम, अस्पताल या ऐसी ही किसी जगह जा कर सेवा करने का संकल्प ले सकते हैं। जो लोग मन्दिर नहीं जाते वह नए साल में छुट्टी वाले दिन मंदिर जाना शुरू कर सकते हैं। यदि परिवार में या समाज में या ऑफिस में किसी से खटपट है तो नए साल में उसे समाप्त भी किया जा सकता है। जिन्हें डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर की शिकायत है या वजन ज्यादा है वह लोग संकल्प कर सकते हैं कि नए साल में हम परहेज करके या दवाओं से सुगर, रक्तचाप और वजन को हर हालत में कम करेंगे।
ये संकल्प जरूरी नहीं कि एकल या व्यक्तिगत ही हों। ये पारिवारिक, सामाजिक और ऑफिसियल भी हो सकते हैं। जैसे परिवार में यह संकल्प करें कि इस वर्ष ऐसा करेंगे जिससे बिजली, टेलीफोन, मोबाइल का बिल पिछली साल से कम आए।
जिन पति पत्नी में झगड़ा ज्यादा होता है वो झगड़ा कम करने (क्योंकि छोड़ा तो जा ही नही सकता) का या कम से कम बच्चों के सामने न झगड़ने का संकल्प कर सकते हैं। आफिस में खर्च कम करने और लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने का संकल्प किया जा सकता है।
मैं इस बार एक कुप्रथा का विरोध करने का संकल्प कर रहा हूँ। प्रायः आपने देखा होगा जब भी कोई ग्रुप फोटो होता है उसमें पुरुष तो खड़े होते हैं, लड़कियों को नीचे बिठा दिया जाता है पुरुषों के पैरों में। मैं इस वर्ष से जहाँ भी ऐसा होता देखूँगा, विरोध करूँगा और ऐसा नहीं करने दूँगा। अपनी संस्था में जब मैं कार्यरत था, ग्रुप फोटो बहुत होते थे, वहाँ इस बात का मैंने सख्ती से अनुपालन कराया था।
कुछ न कुछ तो नया करना चाहिए और पुरानी गलत आदतों को छोड़ना चाहिए तभी साल नया लगेगा वरना तो 1 जनवरी भी एक तारीख है जो 31 दिसम्बर के बाद आती है और हम कलेन्डर बदल देते हैं।
– सर्वज्ञ शेखर, साहित्यकार
Read in English
Thought Anything for 2020 yet?
Twenty-twenty, yes, New Year 2020 is knocking. Have you thought about what to do new in the new year, whether to leave the old.
A practice of making a new resolution or resolution on the new year has been going on for a long time. This practice is good. Everyone should pledge to leave one evil and start a new good work. It is necessary to take care of one thing in the process of resolution. Resolution should not be difficult. The work you want to leave should be something that you can easily leave and there is no problem in what you want to start. Sankalp is not any punishment nor any harsh penance. Those who take alcohol, cigarettes, drugs, should not resolve to leave them, because such a resolution will be solved in a few days. Yes, you can resolve to reduce these habits. You can connect them with days or dates, such as Tuesday, Ashtami, not to drink cigarettes, cigarettes etc. These restricted days can be extended gradually. Similarly, you can also take a pledge not to get angry, to reduce, not to take bribe, not to reach office late.
As far as the determination to do a new work is concerned, it should be one which is easily completed and lasts long. About 5 years ago I resolved that the fly will not kill mosquitoes with my own hand, I will only drive away. This has been going on continuously for 5 years. Those who can afford to pay a year’s fee or books for a poor student, can vow to serve one day a month by going to orphanage, old age home, widow’s ashram, hospital or any such place. . Those who do not go to the temple can start going to the temple on holiday in the new year. If there is a problem with someone in the family or society or in the office, then it can also be ended in the new year. People who have complaints of diabetes, blood pressure or are overweight, they can resolve that in the new year, we will reduce sugar, blood pressure and weight at all costs by avoiding or taking medicines.
These resolutions are not necessarily single or individual. They can also be family, social and official. For example, in the family, resolve to do this year so that electricity, telephone and mobile bills will come down from last year.
The husband and wife who have more quarrels can resolve to reduce the quarrel (because they cannot leave) or at least not to quarrel in front of the children. The office can be resolved to reduce spending and meet goals on time.
I am pledging to oppose a practice this time. You have often seen that whenever there is a group photo, men are standing in it, girls are placed in the feet of men. Wherever I see this happening from this year, I will protest and will not let it happen. When I was working in my organization, there were many group photos, where I strictly followed this.
You must do something new and abandon old wrong habits, then the year will be new, otherwise January 1 is also a date which comes after December 31 and we change the calendar.