आगरा में पर्यावरण जागरण की एक अनूठी पहल
शादी कार्ड जो पौधा बन जाएगा
आगरा। शादी के निमंत्रण पत्र कार्ड प्रायः लोग कार्यक्रम के उपराँत फेंक देते है। परंतु आगरा के एक परिवार ने अपने सदस्य की शादी में अनूठी पहल की है जिससे कार्ड को फेंकने की आवश्यकता तो होगी ही नहीं वरन उसका बाद में उपयोग भी हो सकेगा।
स्वाधीनता सेनानी करुणेश परिवार के पुत्र सहित्यसाधक सर्वज्ञ शेखर के अनुसार यह कार्ड उनके भतीजे अभिनन्दन (पुत्र आदर्श नन्दन गुप्त) की 2 फरवरी को होने वाली शादी के लिए बनवाया गया है। यह कार्ड तुलसी के बीजों के साथ लकड़ी मुक्त कागज से बना है। इस कार्ड को छोटे टुकड़ों में कर के उपजाऊ मिट्टी के ऊपर रख दें और हल्की सी खाद डाल दें तो तुलसी का पौधा उग आएगा।
इस प्रकार इस कार्ड से लकड़ी की भी बचत हुई और पर्यावरण संरक्षण भी हुआ। इस कार्ड को प्लास्टिक से भी कवर नहीं किया गया है।
इसके अलावा सुंदर इनडोर पौधों पर निमंत्रण का संदेश छपवा कर भी निमंत्रण पत्र भेजे गए है।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती इस पहल को लोगों ने पसंद किया है। उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम बेबीरानी मौर्या को आगरा में उनके आवास पर जब यह निमंत्रण पत्र प्रदान किया गया तो वह बहुत खुश हुईं और इस पहल के लिए बधाई दी। उन्हें अभिनन्दन स्वरूप एक पौधा भी दिया। अपने आवास पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि करुणेश परिवार की इस पहल का सभी को अनुसरण करना चाहिए। आप लोग भी बुके की जगह नन्हा पौधा दिया करें।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, सँत अरविंद जी महाराज व मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी जी ने भी करुणेश परिवार की इस पहल का स्वागत किया है।
Read in English
A Unique Initiative of Environmental Awareness in Agra
Wedding card that will become a plant.
Agra. Wedding invitation card cards are often thrown away by people at the event. But a family of Agra has taken a unique initiative in the marriage of their member, which will not require the throwing of the card, but it can also be used later.
According to the son of freedom fighter Karunesh family, Sarwagya Shekhar, this card was made for the wedding of his nephew Abhinandan (son of Adarsh Nandan Gupta) on 2 February. The card is made of wood-free paper with basil seeds. Put this card in small pieces on top of fertile soil and add a little compost, then the basil plant will grow.
Thus, this card also saved wood and also protected the environment. This card is also not covered with plastic.
Apart from this, invitation letters have also been sent on beautiful indoor plants.
This initiative, which gives the message of environmental protection, has been liked by the people. When this invitation letter was presented to Her Excellency Babirani Maurya, Governor of Uttarakhand at her residence in Agra, she was very happy and congratulated him for this initiative. Gave him a plant as a greeting. He told the people present at his residence that everyone should follow this initiative of the Karunesh family. You should also give little plant instead of bouquet.
Minister of State for Uttar Pradesh Government Chaudhary Udaybhan Singh, former Mayor Anjula Singh Mahore, Sant Arvind Ji Maharaj and Mahant Yogesh Puri of Mankameshwar Temple have also welcomed this initiative of Karunesh family.