आगरा में पर्यावरण जागरण की एक अनूठी पहल

environment friendly marriage invitation card

शादी कार्ड जो पौधा बन जाएगा

आगरा। शादी के निमंत्रण पत्र कार्ड प्रायः लोग कार्यक्रम के उपराँत फेंक देते है। परंतु आगरा के एक परिवार ने अपने सदस्य की शादी में अनूठी पहल की है जिससे कार्ड को फेंकने की आवश्यकता तो होगी ही नहीं वरन उसका बाद में उपयोग भी हो सकेगा।

स्वाधीनता सेनानी करुणेश परिवार के पुत्र सहित्यसाधक सर्वज्ञ शेखर के अनुसार यह कार्ड उनके भतीजे अभिनन्दन (पुत्र आदर्श नन्दन गुप्त) की 2 फरवरी को होने वाली शादी के लिए बनवाया गया है। यह कार्ड तुलसी के बीजों के साथ लकड़ी मुक्त कागज से बना है। इस कार्ड को छोटे टुकड़ों में कर के उपजाऊ मिट्टी के ऊपर रख दें और हल्की सी खाद डाल दें तो तुलसी का पौधा उग आएगा।

इस प्रकार इस कार्ड से लकड़ी की भी बचत हुई और पर्यावरण संरक्षण भी हुआ। इस कार्ड को प्लास्टिक से भी कवर नहीं किया गया है।

इसके अलावा सुंदर इनडोर पौधों पर निमंत्रण का संदेश छपवा कर भी निमंत्रण पत्र भेजे गए है।

environment friendly marriage invitation card

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती इस पहल को लोगों ने पसंद किया है। उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम बेबीरानी मौर्या को आगरा में उनके आवास पर जब यह निमंत्रण पत्र प्रदान किया गया तो वह बहुत खुश हुईं और इस पहल के लिए बधाई दी। उन्हें अभिनन्दन स्वरूप एक पौधा भी दिया। अपने आवास पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि करुणेश परिवार की इस पहल का सभी को अनुसरण करना चाहिए। आप लोग भी बुके की जगह नन्हा पौधा दिया करें।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, सँत अरविंद जी महाराज व मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी जी ने भी करुणेश परिवार की इस पहल का स्वागत किया है।

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x