क्यों मनाते हैं वेलेंटाइन डे?
आज से वेलेंटाइन वीक आरंभ हो रहा है। प्रेम और मोहब्बत की प्रतीक ताजनगरी आगरा में भी आज से 14 फरवरी तक प्यार के इज़हार के 7 दिवसीय उत्सव मनाने की तैयारियाँ पूरी हो गईं हैं। दूकानों पर गुलदस्ते, विभिन्न प्रकार के आकर्षक उपहार,बधाई कार्ड सज गए हैं।विदेश व देश के भिन्न भिन्न भागों से ताजमहल के साये में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए पर्यटक आगरा आना शुरू हो गए हैं। होटलों, रेस्टोरेंट्स में भी उनके स्वागत की पूरी तैयारियाँ हैं।
- 7 फरवरी से शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक का पहला दिन आज है, जोकि रोज़ डे (Rose Day) है।
- कल यानी 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day),
- 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day),
- 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day),
- 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day),
- 12 फरवरी को हग डे (Hug Day),
- 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और
- 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) होगा।
क्यों मनाते हैं वेलेंटाइन डे?
ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परंतु इस विषय में विभिन्न मत हैं इसकी सटीक जानकारी नहीं है। कहा जाता है कि 1969 में कैथोलिक चर्च ने कुल ग्यारह सेंट वेलेंटाइन के होने की पुष्टि की और 14 फरवरी को उनके सम्मान में पर्व मनाने की घोषणा की। इनमें सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते हैं।
यह भी कहा जाता है कि सेंट वेलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया व जेकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’। यह दिन था 14 फरवरी, जिसे बाद में इस संत के नाम से मनाया जाने लगा और वेलेंटाइन-डे के बहाने पूरे विश्व में निःस्वार्थ प्रेम का संदेश फैलाया जाता है।
एक इतिहास यह भी है कि जब तीसरी सदी थी तो रोम में क्लॉडियस नाम का राजा था और उसी का राज हुआ करता था। क्लॉडियस मानते थे की विवाह (शादी) करने से पुरषों का दिमाग और शक्ति दोनों ही खत्म हो जाती है।
इसी सोच के साथ क्लॉडियस ने पूरे राज्य में यह आदेश जारी कर दिया की उसके जितने भी सैनिक और अधिकारी है वे विवाह नही करेंगे, पर जो संत वैलेंटाइन है उन्होंने क्लॉडियस के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया और पूरे साम्राज्य में लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया।
संत वेलेंटाइन ने रोम में कई सैनिको और अधिकारियों की शादी करवाई। क्लॉडियस ने जब अपना विरोध देखा तो वे सह ना सका, उसने 14 फरवरी सन 269 में संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया, तब से उनकी याद में वेलेंटाइन डे का त्यौहार मनाया जाता है। यहीं कारण है की वेलेंटाइन डे का महत्व इतना बड़ा है।
Read in English
Why do we Celebrate Valentine’s Day
Valentine’s week starts today. Preparations have been completed to celebrate the 7-day festival of love from today to February 14 in Tajnagri Agra, a symbol of love and love. The shops are decorated with bouquets, a variety of attractive gifts, greetings cards. Tourists have started coming to Agra from different parts of the country and the country to celebrate Valentine’s Day in the shadow of the Taj Mahal. There are complete preparations for their reception in hotels, restaurants too.
Today is the first day of Valentine’s Week, which begins on 7 February, which is Rose Day.
- Propose Day on 8 February,
- Chocolate Day on 9 February,
- Teddy Day on 10 February,
- Promise Day on 11 February,
- Hug Day on 12 February,
- Kiss Day on 13 February and..
- On February 14, there will be Valentine’s Day.
It is believed that Valentine’s Day is originally named after Saint Valentine. But there are different views on this subject, it is not accurate. In 1969, the Catholic Church is said to have confirmed a total of eleven St. Valentine’s and announced a feast in her honor on 14 February. The most important of these valentines is considered St. Valentine of Rome.
It is also said that St. Valentine donated the jailer’s blind daughter Jacobus at the time of his death and wrote a letter to Jacobus, in which he finally wrote ‘Your Valentine’. This day was 14 February, which was later celebrated in the name of this saint and the message of selfless love is spread all over the world on the pretext of Valentine’s Day.
There is also a history that when there was a third century, there was a king named Claudius in Rome and he ruled. Claudius believed that by marrying (marriage) both the mind and power of men are destroyed.
It was with this thinking that Claudius issued an order throughout the kingdom that all his soldiers and officers would not marry, but the saintly valentine expressed strong opposition to this order of Claudius and to marry people throughout the empire. Inspired for.
Saint Valentine married many soldiers and officers in Rome. When Claudius saw his opposition, he could not bear it; he executed Saint Valentine on 14 February 269, since then Valentine’s Day is celebrated in his memory. This is the reason that the importance of Valentine’s Day is so big.