मुफ्त में फास्टैग
अपनी गाड़ी पर अभी तक आपने फास्टैग नहीं लगवाया है तो आपके पास मुफ्त में पाने का मौका है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा पर अगले 15 दिनों तक फास्टैग मुफ्त में मिलेंगे। 15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच NHAI टोल प्लाजा में FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा में FASTag के जरिये यूजर फीस के डिजिटल संग्रह को और अधिक बढ़ाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 15 से 29 फरवरी, 2020 के बीच NHAI FASTag के लिए 100 रुपये की फास्टैग लागत को माफ करने का निर्णय लिया है।” वाहन मालिक किसी भी अधिकृत प्वाइंट-ऑफ-सेल स्थानों पर वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) के साथ जा सकते हैं जिससे FASTag मुफ्त में उपलब्ध हो सके।
नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरने वाले चार पहिया वाहन पर FASTag लगाना अनिवार्य हो गया है। सरकार इस तकनीक का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदूषण कम करने और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए कर रही है।
फास्टैग NHAI के टोल प्लाजा, आरटीओ, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंप पर मिलेंगे। एनएचएआई के नजदीकी फास्टैग बिक्री केंद्र का पता लगाने के लिए माईफास्टैग ऐप (MyFASTag App), www.ihmcl.com पर या फिर NH हेल्पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। फास्टैग के लिए निर्धारित सुरक्षा जमा राशि और वैलेट में न्यूनतम शेष राशि यथावत बनी रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। फास्टैग लेने के लिए ग्राहकों को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी की कॉपी साथ रखना होगी।
यदि आपका फास्टैग आपके बैंक खाते से लिंक है तो आपको प्रीपेड वॉलेट में अलग से रुपये या बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि आपको लिंक कराए गए अपने बैंक खाते में बैलेंस या पर्याप्य राशि बनाए रखनी होगी। इसलिए घर से निकलते वक्त ही इस बात पर गौर कर लें, ताकि टोल प्लाजा पर भुगतान आसानी से हो जाए।
यदि आपने फास्टैग को प्रीपेड वॉलेज से लिंक कराया है तो क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/एनईएफटी/आरटीजीएस या नेट-बैंकिंग, चेक या अन्य ऑनलाइन माध्यम इनमें से किसी का भी इस्तेमाल आप रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं। इस तरह के अन्य माध्यमों से रिचार्ज करने के लिए आपको मामूली सा अतिरिक्त शुल्क अवश्य चुकाना होगा।
केवाईसी करा चुके वाहन चालक या फास्टैग के क्रेता इसमें एक लाख रुपये तक का रिचार्ज करा सकते हैं। वहीं लिमिटेड केवाईसी वाले क्रेता अपने फास्टैग प्रीपेड वॉलेट में बीस हजार रुपये से ज्यादा की राशि नहीं रख सकते हैं। सिर्फ यही नहीं हर महीने इसमें राशि डालने की सीमा भी बीस हजार रुपये ही है।
Read in English
Fastag for Free
If you have not yet installed Fastag on your car, you have a chance to get it for free. Fastag will be available for free for the next 15 days at the toll plaza of National Highway Authority of India. There will be no charge for taking FASTag at the NHAI toll plaza from 15 February to 29 February.
The Ministry of Road Transport and Highways said in a statement, “To further enhance the digital collection of user fees through FASTag at the National Highway Toll Plaza, the National Highways Authority of India has approved 100 for NHAI FASTag between February 15 and 29, 2020. It has been decided to waive the Fastag cost of Rs. ” Vehicle owners can visit any authorized point-of-sale locations with valid vehicle registration certificate (RC) so that FASTag is available for free.
It has become mandatory to put FASTag on a four wheeler passing through the toll plaza of the National Highway. The government is using this technology to promote digital payments as well as to reduce pollution and relieve long lines.
Fastag will meet at NHAI’s toll plaza, RTO, common service center, transport hub and petrol pump. To find the Fastag Sales Center near NHAI, one can be contacted on MyFASTag App, www.ihmcl.com or on NH Helpline No. 1033. There has been no change in the security deposit prescribed for Fastag and the minimum balance in the valet will remain unchanged. To take Fastag, customers have to keep a copy of the vehicle registration certificate ie RC.
If your Fastag is linked to your bank account, then you will not need to keep a separate rupee or balance in a prepaid wallet. However, you will have to maintain the balance or sufficient amount in your linked bank account. Therefore, keep this in mind while leaving the house, so that payment can be made easily at the toll plaza.
If you have linked Fastag to a prepaid wall, you can use credit card / debit card / NEFT / RTGS or any of these through net-banking, check or other online means to recharge. You will have to pay a nominal additional fee to recharge through such other means.
Drivers of KYC, or purchasers of Fastag can recharge up to Rs 1 lakh in it. At the same time, purchasers with limited KYC cannot keep more than twenty thousand rupees in their Fastag prepaid wallet. Not only this, the limit of putting money in it every month is also twenty thousand rupees.