मातृ पितृ पूजन दिवस

drishtiheen

जब भी दृष्टि बाधित जनों के बीच जाने का अवसर प्राप्त होता है मैं अपने आप को रोक नहीं पाता और सारे काम छोड़ कर उनके पास अवश्य जाता हूँ। कारण, सर्वविदित है। स्वाधीनता आंदोलन में मेरे पूज्य पिता रोशन लाल गुप्त करुणेश जी की दृष्टिक्षीण हो गई थी। मुझे इन दिव्यांग जनों में वही नज़र आते हैं।

अवसर था स्वाधीनता सेनानियों व बुजुर्गों के सम्मान का। कालिंदी विहार स्थित राधास्वामी दृष्टि बाधित विद्यालय में अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वयोवृद्ध स्वाधीनता संग्राम सेनानी विजय शंकर चतुर्वेदी, सर्वज्ञ शेखर गुप्ता (स्वाधीनता सेनानी रोशनलाल गुप्त करुणेश के पुत्र), बुजुर्ग होरीलाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, अतर सिंह यादव, प्रमोद गिरी को सम्मानित किया गया।

दृष्टि बाधित बच्चों ने सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कवियों डॉ राजेन्द्र मिलन, रमा वर्मा श्याम, रंजना गौड़ व सर्वज्ञ शेखर ने विद्यालय के बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक रचनाओं का पाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष राकेश कबीर ने की। मुख्य अतिथि थे व्यापारी नेता रवि प्रकाश अग्रवाल। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, बॉबी पोरवाल,स्वामीप्रताप बघेल, राजकुमार दुबे, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सविता कालरा, आदि समाजसेवी उपस्थित थे।

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x