बॉलीवुड में क्यों पैर पसार रहा है कैंसर?
इस बात को सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री जितना ग्लैमरस रहते हैं उससे ज्यादा अनुशासित जीवन व्यतीत करते हैं। एक छींक आने पर डॉक्टरों, विशेषज्ञों की जहाँ लंबी लाइन लग जाती हो, योग, प्राणायाम, जिम, डायटीशियन की सलाह से संतुलित भोजन करने वाले कलाकारों को कैंसर जैसी बीमारी क्यों परेशान कर रही है। इस विषय पर कोई प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आई है। इतने अवश्य संकेत मिले थे कि माँसाहार को छोड़ कर अब शाकाहारी भोजन की ओर झुकाव बढ़ रहा है।
बॉलीवुड के लिए अप्रैल 2020 काफी दुखदायी साबित हुआ। इस माह देश ने दो महान अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया। ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ, जबकि इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था। दोनों को कैंसर था और लंबे वक्त से इस बीमारी से लड़ रहे थे।इरफान और ऋषि कपूर दोनों केंसर से जंग हार गए। 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि को कैंसर होने की खबर आई थी, इसे उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था। हालांकि, ऋषि कुछ दिन पहले ही सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए थे। यहां उन्होंने 11 महीने और 11 दिन तक इलाज कराया था।अमेरिका से लौटने के बाद भी ऋषि कपूर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी हालत काफी चिंताजनक थी। 30 अप्रैल को इलाज के दौरान सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर ने ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई लड़ी।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी एक दिन पहले ही केंसर से जूझते हुए निधन हो गया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। साल 2018 में ही इरफान ने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए। इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हे कोलोन इंफेक्शन हुआ था।
महामारी की तरह पैर पसारते केंसर ने पूरे बॉलीवुड को शोकग्रस्त कर रखा है, बालीवुड के दो दिग्गज सितारों ने सभी को अभी अलविदा बोल दिया। दोनों ही दिग्गज एक ही बीमारी से जूझ रहे थे, और वो बीमारी थी कैंसर। बॉलीवुड में कैंसर से होने वाली मौतों की ये घटना कोई नई नहीं है। कई दिग्गज सितारों को यहाँ कैंसर हुआ है, और ये सिलसिला बॉलीवुड में बदस्तूर जारी है। इन सितारों में कुछ ने तो कैंसर से जंग जीत ली, तो कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ गयी, और वो सितारे दुनिया को अलविदा कह गये।
फिल्म ‘आनंद’ में कैंसर फाइटर की भूमिका निभाने वाले राजेश खन्ना को असल जिंदगी में भी इस गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ा। उन्हें अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में अपने अंतिम समय का आभास हो गया था। इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी डिंपल, बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार का पूरा साथ मिला। 18 जुलाई 2012 को वह कैंसर से हार गए। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस को पैंक्रियाटिक कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस रोग के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वे इससे ज्यादा दिनों तक लड़ नहीं पाईं। न्यूयार्क में उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन भारत आने के बाद उनकी हालत फिर से खराब हो गयी थी। 3 मई, 1981को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में नर्गिस की कैंसर की बीमारी से हो गई। नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज होने के तीन दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
कैंसर से जंग लड़ने वाली एक और सेलेब्रिटी बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी शामिल हैं। ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था। लेकिन उन्होंने इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। बल्कि बेबाकी और बोल्ड तरीके से इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़ी।
सत्तर के दशक की महान अदाकारा मुमताज को भी एक प्रकार के कैंसर से लड़ना पड़ा था। उन्हे ब्रेस्ट कैंसर था, लेकिन मुमताज ने ये जंग जीत ली थी। बॉलीवुड की मशहूर हस्ती अनुराग बासु भी कैंसर के मरीज रह चुके हैं, उन्हे ल्यूकेमिया की बीमारी थी, ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। साल 2004 में अनुराग फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ का निर्देशन दे रहे थे, उस वक्त उन्हे इस बीमारी का पता चला था। लेकिन उन्होने कैंसर से जंग जीत ली। साल 1994 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली लीज़ा रे भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। वे कनाडाई फिल्मों के साथ-साथ भारत की कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। 23 जून, 2009 को लीज़ा को इस बीमारी के बारे में पता चला था। ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है, जो कि रेयर और लाइलाज बीमारी होती है। लेकिन लीजा ने अपनी इस बीमारी पर जीत हासिल की और पूरी तरह से ठीक भी हुई। मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में नर्गिस के पात्र की भूमिका निभाई थी। ये संयोग ही है कि नर्गिस की ही तरह मनीषा भी कैंसर की मरीज रह चुकी हैं। मनीषा को नवंबर, 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था। जब उन्हे इसका पता चला तो उन्होने मुंबई और फिर न्यूयॉर्क में इलाज कराया। 2012 में उनकी सर्जरी की गयी, जो सफल रही थी, इसके बाद कीमो-थेरेपी सेशन के बाद ठीक हो गईं। आदेश श्रीवास्तव बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार थे। कैंसर जैसी बीमारी से वो भी नही बच सके थे। आदेश को साल 2010 में कैंसर का पता चला था। उन्हें भी मल्टिपल मायलोमा जैसा गंभीर प्रकार का कैंसर था। 5 सितंबर, 2015 को उन्होने दुनिया को अलविदा बोल दिया। विनोद खन्ना भी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 27 अप्रैल को विनोद खन्ना की मौत हो गई। फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई 2018 को खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्होने जानकारी दी कि उन्हे हाई ग्रेड कैंसर है।
बेंद्रे ने एक कार्यक्रम में कैंसर से अपनी लड़ाई का अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि शुरुआत में उन्हें मानोचिकित्सक की सहायता लेनी पड़ी थी। क्योंकि वह कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं। सब लोग कहते थे कि तुम्हारी लाइफस्टाइल ऐसी नहीं थी, फिर तुम्हें ये क्यों हुआ? मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है और यह मेरी वजह से ही हुआ है। इसके बाद वह मनोचिकित्सक के पास गईं और उन्हें बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हो रहा है। सोनाली ने मनोचिकित्सक को बताया, ‘मैं नेगेटिव इंसान नहीं हूं। मेरे विचार पॉजिटिव हैं। क्या मुझे कोई भ्रम है? ‘सोनाली बताती हैं कि इसके बाद मनोचिकित्सक ने जो कहा वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सोनाली, कैंसर जेनेटिक्स या वाइरस की वजह से होता है, विचारों से नहीं। इसके बाद सोनाली को एहसास हुआ कि अगर किसी को कैंसर हुआ तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने कुछ गलत किया है।
– सर्वज्ञ शेखर
Read in English
Why is Cancer so Prominent in Bollywood?
It is well known that Bollywood actors and actresses lead more disciplined lives than they live glamorous. When a sneeze arrives, where there is a long line of doctors, experts, why is yoga, pranayama, gym, dietician-balanced artists troubled by diseases like cancer. No authentic information has been revealed on this subject. There were so many indications that the trend towards vegetarian food, except for non-vegetarian, is increasing.
April 2020 proved to be very painful for Bollywood. The country lost two great actors Irfan Khan and Rishi Kapoor this month. Rishi Kapoor died on 30 April, while Irrfan Khan died on 29 April. Both had cancer and had been fighting the disease for a long time. Both Irrfan and Rishi Kapoor lost the battle to Cancer. On 3 October 2018, Rishi was reported to have cancer, it was confirmed by his brother Randhir Kapoor. However, Rishi had gone to the US for treatment a few days earlier in September. Here, he underwent treatment for 11 months and 11 days. Even after returning from the US, Rishi Kapoor was not fully recovered and was undergoing treatment. Sir H.N. Reliance Foundation was admitted to the hospital. His condition was quite worrying. On April 30, Rishi Kapoor breathed his last at 8.45 am during treatment. Rishi Kapoor battled leukemia for two years.
Bollywood actor Irrfan Khan also died a day ago while battling cancer. Irfan Khan breathed his last at the age of 54 at Kokilaben Hospital in Mumbai. In the year 2018 itself, Irfan had given information about cancer to the world, but after two years, Irfan lost this battle that continued with his life. Irrfan Khan was suffering from stomach problems, he had a colon infection.
Kansar, who is pandering like an epidemic, has grieved the entire Bollywood, the two Bollywood stars have all said goodbye. Both veterans were struggling with the same disease, and that disease was cancer. This incidence of cancer deaths in Bollywood is not new. Many veteran stars have had cancer here, and this trend continues in Bollywood. Some of these stars won the battle with cancer, some lost their lives, and those stars said goodbye to the world.
Rajesh Khanna, who played the role of a cancer fighter in the film ‘Anand’, had to fight this serious disease even in real life. He was aware of his last time in the last days of his life. During this time he was fully supported by his wife Dimple, daughter Twinkle and son-in-law Akshay Kumar. On 18 July 2012, he lost to cancer. The famous actress of the past, Nargis was caught by pancreatic cancer. She lived in New York to treat the disease, but she could not fight for long. There was some improvement in his condition in New York, but after coming to India his condition deteriorated again. Nargis succumbed to cancer on May 3, 1981 at Breach Candy Hospital, Mumbai. Nargis said goodbye to the world three days before the release of her son Sanjay Dutt’s debut film Rocky.
Tahira Kashyap, wife of Bollywood actor Ayushmann Khurrana, is another celebrity who has battled cancer. Tahira had breast cancer. But he did not let the disease dominate himself. Rather boldly and boldly fought this dangerous disease.
Mumtaz, the great actress of the seventies, also had to fight a type of cancer. He had breast cancer, but Mumtaz had won this battle. Bollywood’s famous celebrity Anurag Basu has also been a cancer patient, he had leukemia disease, it is a type of blood cancer. In 2004, Anurag was directing the film Tumsa Nahi Dekha, when he came to know about the disease. But he won the battle against cancer. Lisa Ray, who started her film career in 1994, has also become a victim of cancer. She has acted in Canadian films as well as films in several languages in India. On June 23, 2009, Lisa was made aware of the disease. It is a type of blood cancer, which is rare and incurable. But Lisa overcame her illness and recovered completely. Manisha Koirala played the role of Nargis in Sanjay Dutt’s biopic Sanju. It is a coincidence that like Nargis, Manisha has also been a cancer patient. Manisha had ovarian cancer in November 2012. When he came to know of this, he underwent treatment in Mumbai and then New York. She underwent surgery in 2012, which was successful, followed by a chemo-therapy session. Adesh Srivastava was a famous Bollywood musician. He could not even survive a disease like cancer. The order was diagnosed with cancer in the year 2010. He also had severe type of cancer like multiple myeloma. On September 5, 2015, he bid adieu to the world. Vinod Khanna was also battling cancer. Vinod Khanna died on 27 April. On 4 July 2018, film actress Sonali Bendre shared her information about cancer on social media, she informed that she has high grade cancer.
Bendre shared her experience of his battle with cancer at a program, stating that initially he had to seek the help of a psychiatrist. Because she considered herself responsible for cancer. Everyone used to say that your lifestyle was not like this, then why did this happen to you? I felt that I had done something wrong and it was because of me. She then goes to the psychiatrist and tells him that he does not understand what is happening to him. Sonali told the psychiatrist, “I am not a negative person. My thoughts are positive. Do I have any illusions? Sonali says that after this she will always remember what the psychiatrist said. He said, “Sonali, cancer is caused by genetics or viruses, not by thoughts.” After this, Sonali realized that if someone had cancer, it does not mean that he had done something wrong.
– Sarwagya Shekhar