बॉलीवुड में क्यों पैर पसार रहा है कैंसर?

cancer

इस बात को सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री जितना ग्लैमरस रहते हैं उससे ज्यादा अनुशासित जीवन व्यतीत करते हैं। एक छींक आने पर डॉक्टरों, विशेषज्ञों की जहाँ लंबी लाइन लग जाती हो, योग, प्राणायाम, जिम, डायटीशियन की सलाह से संतुलित भोजन करने वाले कलाकारों को कैंसर जैसी बीमारी क्यों परेशान कर रही है। इस विषय पर कोई प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आई है। इतने अवश्य संकेत मिले थे कि माँसाहार को छोड़ कर अब शाकाहारी भोजन की ओर झुकाव बढ़ रहा है।

बॉलीवुड के लिए अप्रैल 2020 काफी दुखदायी साबित हुआ। इस माह देश ने दो महान अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया। ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ, जबकि इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था। दोनों को कैंसर था और लंबे वक्त से इस बीमारी से लड़ रहे थे।इरफान और ऋषि कपूर दोनों केंसर से जंग हार गए। 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि को कैंसर होने की खबर आई थी, इसे उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था। हालांकि, ऋषि कुछ दिन पहले ही सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए थे। यहां उन्होंने 11 महीने और 11 दिन तक इलाज कराया था।अमेरिका से लौटने के बाद भी ऋषि कपूर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी हालत काफी चिंताजनक थी। 30 अप्रैल को इलाज के दौरान सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर ने ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई लड़ी।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी एक दिन पहले ही केंसर से जूझते हुए निधन हो गया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। साल 2018 में ही इरफान ने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए। इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हे कोलोन इंफेक्शन हुआ था।

महामारी की तरह पैर पसारते केंसर ने पूरे बॉलीवुड को शोकग्रस्त कर रखा है, बालीवुड के दो दिग्गज सितारों ने सभी को अभी अलविदा बोल दिया। दोनों ही दिग्गज एक ही बीमारी से जूझ रहे थे, और वो बीमारी थी कैंसर। बॉलीवुड में कैंसर से होने वाली मौतों की ये घटना कोई नई नहीं है। कई दिग्गज सितारों को यहाँ कैंसर हुआ है, और ये सिलसिला बॉलीवुड में बदस्तूर जारी है। इन सितारों में कुछ ने तो कैंसर से जंग जीत ली, तो कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ गयी, और वो सितारे दुनिया को अलविदा कह गये।

फिल्म ‘आनंद’ में कैंसर फाइटर की भूमिका निभाने वाले राजेश खन्ना को असल जिंदगी में भी इस गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ा। उन्हें अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में अपने अंतिम समय का आभास हो गया था। इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी डिंपल, बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार का पूरा साथ मिला। 18 जुलाई 2012 को वह कैंसर से हार गए। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस को पैंक्रियाटिक कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस रोग के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वे इससे ज्यादा दिनों तक लड़ नहीं पाईं। न्यूयार्क में उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन भारत आने के बाद उनकी हालत फिर से खराब हो गयी थी। 3 मई, 1981को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में नर्गिस की कैंसर की बीमारी से हो गई। नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज होने के तीन दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

कैंसर से जंग लड़ने वाली एक और सेलेब्रिटी बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी शामिल हैं। ताहिरा को ब्रेस्‍ट कैंसर था। लेकिन उन्होंने इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। बल्कि बेबाकी और बोल्ड तरीके से इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़ी।

सत्तर के दशक की महान अदाकारा मुमताज को भी एक प्रकार के कैंसर से लड़ना पड़ा था। उन्हे ब्रेस्ट कैंसर था, लेकिन मुमताज ने ये जंग जीत ली थी। बॉलीवुड की मशहूर हस्ती अनुराग बासु भी कैंसर के मरीज रह चुके हैं, उन्हे ल्यूकेमिया की बीमारी थी, ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। साल 2004 में अनुराग फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ का निर्देशन दे रहे थे, उस वक्त उन्हे इस बीमारी का पता चला था। लेकिन उन्होने कैंसर से जंग जीत ली। साल 1994 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली लीज़ा रे भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। वे कनाडाई फिल्मों के साथ-साथ भारत की कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। 23 जून, 2009 को लीज़ा को इस बीमारी के बारे में पता चला था। ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है, जो कि रेयर और लाइलाज बीमारी होती है। लेकिन लीजा ने अपनी इस बीमारी पर जीत हासिल की और पूरी तरह से ठीक भी हुई। मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में नर्गिस के पात्र की भूमिका निभाई थी। ये संयोग ही है कि नर्गिस की ही तरह मनीषा भी कैंसर की मरीज रह चुकी हैं। मनीषा को नवंबर, 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था। जब उन्हे इसका पता चला तो उन्होने मुंबई और फिर न्यूयॉर्क में इलाज कराया। 2012 में उनकी सर्जरी की गयी, जो सफल रही थी, इसके बाद कीमो-थेरेपी सेशन के बाद ठीक हो गईं। आदेश श्रीवास्तव बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार थे। कैंसर जैसी बीमारी से वो भी नही बच सके थे। आदेश को साल 2010 में कैंसर का पता चला था। उन्हें भी मल्टिपल मायलोमा जैसा गंभीर प्रकार का कैंसर था। 5 सितंबर, 2015 को उन्होने दुनिया को अलविदा बोल दिया। विनोद खन्ना भी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 27 अप्रैल को विनोद खन्ना की मौत हो गई। फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई 2018 को खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्होने जानकारी दी कि उन्हे हाई ग्रेड कैंसर है।

बेंद्रे ने एक कार्यक्रम में कैंसर से अपनी लड़ाई का अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि शुरुआत में उन्हें मानोचिकित्सक की सहायता लेनी पड़ी थी। क्योंकि वह कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं। सब लोग कहते थे कि तुम्हारी लाइफस्टाइल ऐसी नहीं थी, फिर तुम्हें ये क्यों हुआ? मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है और यह मेरी वजह से ही हुआ है। इसके बाद वह मनोचिकित्सक के पास गईं और उन्हें बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हो रहा है। सोनाली ने मनोचिकित्सक को बताया, ‘मैं नेगेटिव इंसान नहीं हूं। मेरे विचार पॉजिटिव हैं। क्या मुझे कोई भ्रम है? ‘सोनाली बताती हैं कि इसके बाद मनोचिकित्सक ने जो कहा वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सोनाली, कैंसर जेनेटिक्स या वाइरस की वजह से होता है, विचारों से नहीं। इसके बाद सोनाली को एहसास हुआ कि अगर किसी को कैंसर हुआ तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने कुछ गलत किया है।

– सर्वज्ञ शेखर

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x