कभी कभी ऐसा भी हो जाता है
एक बड़े बाबा देश के एक नामी चैनल पर आज सुबह डायबिटीज कम करने का लाइव सेशन चला रहे थे और दावा कर रहे थे कि आधे घंटे में डायबिटीज कम हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने पहले अपनी और अपने 2 शिष्यों की डायबिटीज चेक की। उनकी 96 उनकी शिष्या की 178 व शिष्य की 297 रही।
आधा घंटे के योग कार्यक्रम के बाद जब डायबिटीज चेक की गई तो बाबा की 96 से 98 हो गई, उनकी शिष्या की 178 ही रही और उनके शिष्य की 298 हो गई ।लेकिन वह झूठ बोलकर यह दावा करते रहे कि जो 178 आई है उसकी पहले 297 थी।
हम न तो योग के विरोधी हैं और न इस तरह के कार्यक्रमों के। लेकिन इस प्रकार से अतिउत्साही दावे करके आप योग का मखौल उड़ाते हैं तो लोग कहीं योग पर विश्वास करना न छोड़ दें। यह मेरी चिंता है। 🤔
– सर्वज्ञ शेखर