हर हादसे के बाद…

Table Top Runways
Image Courtesy – hindutamil.in

यद्यपि यह सही है कि आतंकवादी घटनाओं को छोड़कर कोई भी हादसा कोई जानबूझकर नहीं करता। लेकिन यह बात भी विचारणीय है कि हादसा हो जाने के बाद जो कमियां तुरंत सामने आती हैं, उन कमियों पर पहले क्यों नहीं ध्यान दिया जाता।

जी हाँ, मेरा इशारा 7 अगस्त को केरल के कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना की ओर ही है। सीमा पर वीरों की शहादत के बाद “वीरों की शहादत बेकार नहीं जाएगी’ हम बदला जरूर लेंगे”, किसी भी आतंकवादी घटना के बाद “आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है” , विमान हादसे के बाद “जांच कमेटी बना दी गई है, ब्लैक बॉक्स से पता चलेगा कि क्या कारण है”। यह कुछ ऐसी घिसी पिटी बातें हैं जिन्हें सुन सुनकर जनता के कान पक गए हैं।

जब आपको पता है कि पहाड़ी पर रनवे है, भारी बारिश पहले से हो रही है, फिसलने का खतरा है तो उस विमान को कहीं और क्यों नहीं डायवर्ट किया गया या विमान के रनवे पर आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं पूरी की गई। बारिश कोई अचानक तो हुई नहीं थी। इतने सारे लोगों की जान जब जोखिम में डालकर इतनी बड़ी लापरवाही की जाती है और फिर किसी को उसकी सजा नहीं मिलती । सजा मिल भी जाए तो क्या जो निर्दोष जानें चली गईं क्या वह वापस आ सकती हैं ? हमारे देश में पहाड़ों पठारों पर बने हुए कई रनवे हैं इनको टेबलटॉप रनवे कहा जाता है।देश में ऐसे तीन एयरपोर्ट हैं, जो बेहद ऊंचाई पर स्थित हैं। इनमें एक केरल के मलाप्पुरम में स्थित कोझिको इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, दूसरा एयरपोर्ट कर्नाटक के मंगलुरु में है., तीसरा एयरपोर्ट मिजोरम में है।टेबलटॉप एयरपोर्ट का मतलब है कि हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द घाटी होती है। टेबलटॉप में रनवे खत्म होने के बाद आगे ज्यादा जगह नहीं होती है।

कोझिकोड हादसे के होने में टेबलटॉप रनवे को भी वजह माना जा रहा है। इसी कारण रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा। जहां उसके दो टुकड़े हो गये। टेबलटॉप रनवे में जोखिम काफी ज्यादा होता है। लैंडिंग और उड़ान दोनों के दौरान काफी सावधानी बरतनी होती है। जिसके कारण पायलट भी काफी दक्ष होने जरूरी होते हैं।ऐसे एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने वाले पायलटों की संख्या कम ही होती है।

लगभग दस वर्ष पूर्व भी ठीक ऐसे ही एक विमान हादसा मंगलुरु में हुआ था। यह भी संयोग है कि वह विमान भी एयर इंडिया का था और दुबई से ही आ रहा था। 22 मई, 2010 को एयर इंडिया की दुबई से मंगलोर आ रही फ्लाइट संख्या 812 लैंडिंग के वक्त रनवे को पार करते हुए पहाड़ी में जा गिरी थी। उस हादसे में 158 लोगों की मौत हो गयी थी व 8 यात्री ही बच सके थे।

एक बार फिर अवसर है। जो देश के 3 टेबल टॉप रनवे हैं उन पर भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो पाए , इसपर विचार मंथन करना होगा और कुछ न कुछ नई नीति बनानी होगी ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

– सर्वज्ञ शेखर
स्वतंत्र लेखक, साहित्यकार

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x