स्तुत्य : यहाँ हर रोज राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है
आगरा का अजीत नगर चौराहा देश के उन चुनिंदा स्थलों में से एक है जहां प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। सन 2018 के गणतंत्र दिवस पर प्रारम्भ की गई यह परंपरा आज तक अनवरत जारी है । झंडारोहण कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग आते हैं। हर दिन एक अतिथि को आमंत्रित किया जाता है, जो ध्वजारोहण करता है। इस कार्यक्रम में अब तक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेना के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारियों सहित कई विभागों के अधिकारी आ चुके हैं।
इस शुभ कार्य की शुरूआत की है अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने ।कमेटी के लोग चौराहे के पास के स्थान से परेशान थे। यहां लोग कूड़ा डालते थे। बदबू आती थी, कोई यहां खड़े होना तक पसंद नहीं करता था। कमेटी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा लेकर पहले स्थान को साफ किया। परन्तु गंदगी की समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। तब कमेटी के सदस्यों ने विचार कर के 26 जनवरी 2018 को यहां झंडारोहण करने की योजना बनाई। तभी से लगातार यह जारी है। अब तो यह स्थिति है कि ध्वजारोहण करने वाली नगर की संस्थाओं को एडवांस बुकिंग करानी होती है, और काफी लंबे इंतजार के बाद उनका नम्बर आता है।
अन्य लोगों को,बाजार कमेटियों को अजीत नगर बाजार कमेटी से प्रेरणा ले कर ऐसा ही कुछ पावन कार्य अपने क्षेत्रों में प्रारम्भ करना चाहिए । सफाई भी होगी, संगठन भी बना रहेगा,और लोगों से जुड़ाव होगा और देशभक्ति की भावना भी प्रवाहित होगी, वो भी हर रोज।
[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]
Stutya: National Flag is Hoisted here Everyday
Ajit Nagar intersection of Agra is one of the few places in the country where the national flag is hoisted every day. This tradition, started on Republic Day 2018, continues unabated till date. People of all categories attend the flag hoisting program. Every day a guest is invited, who hoists the flag. Officials of many departments including administrative officers, police officers, army officers, municipal officials have come so far in this program.
This auspicious work has been started by the officials of Ajit Nagar Bazar Committee. The people of Kameti were upset with the place near the intersection. People used to throw garbage here. It smelled, nobody liked to stand here. The committee members took first place after taking inspiration from Prime Minister Narendra Modi’s Swachh Bharat Mission. But the solution to the problem of dirt could not be found. Then the committee members deliberated and planned to hoist the flag here on 26 January 2018. It has continued since then. Now it is a situation that the institutions of the city that hoist the flag have to make advance booking, and after a long wait their number arrives.
Other people, market committees should take some inspiration from the Ajit Nagar Bazar Committee and start some such auspicious work in their areas. There will also be cleanliness, organization will be maintained, and people will be connected and patriotism will also flow, that too everyday.
[/bg_collapse]