बोलते चित्र
आज अलका अग्रवाल जी की पुस्तक #बोलते_चित्र के विमोचन के अवसर पर अपनी प्रस्तुति व काव्य पाठ का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या आदरणीया (डाॅ.) निर्मला दीक्षित जी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय त्रि मोहन तरल जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अशोक रावत,शांति नागर, आगमन के संस्थापक पवन जैन,संस्कार भारती के संस्थापक आदरणीय राज बहादुर राज जी, पुस्तक के प्रकाशक मनमोहन शर्मा शरण जी आदि उपस्थित रहे।
अयोध्या, दिल्ली, नासिक, झाँसी से क्रमशः वीरेन्द्र त्रिपाठी जी, जय प्रकाश नारायण, डाॅ. आराधना भास्कर, निहाल चंद शिवहरे, साकेत सुमन चतुर्वेदी जी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।
प्रारम्भ में पुस्तक की लेखिका अलका अग्रवाल ने पुस्तक की भूमिका प्रस्तुत की। पुस्तक की समीक्षा की श्री सी पी रॉय, डॉ मधु भारद्वाज, डॉ अनिल उपाध्याय व शैलबाला अग्रवाल व डॉ पुनीता पांडेय पचौरी ने।
इस अवसर पर एक काव्यगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। गोष्ठी में संगीता अग्रवाल, सर्वज्ञ शेखर, पूनम भार्गव, पम्मी सडाना, ज्ञानेश शर्मा, भरतदीप माथुर, शिवम खेरवार, डॉ रमा वर्मा, डॉ सुषमा सिंह, पवन आगरी, हृदेश चौधरी, डाॅ. नीतू चौधरी, कुमार ललित, नूतन अग्रवाल आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन किया डॉ अनिल उपाध्याय ने।