माया नगरी की चकाचौंध के पीछे घने अंधेरे में गुम होते हुए फिल्मी सितारे

bollywood

फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत द्वारा की गई आत्महत्या से एक बार फिर यह सच सामने आ गया है कि माया नगरी मुंबई की चकाचौंध के पीछे एक बहुत बड़ा अंधेरा है। इस अंधेरे का सामना कुछ लोग कर जाते हैं लेकिन कुछ लोग अवसाद का शिकार होकर मौत को गले लगा लेते हैं। इस साल अब तक चार कलाकार अवसादजनक स्थिति में मौत को गले लगा चुके हैं।

सिने जगत में बॉलीवुड के फिल्म अभिनेताओं या टीवी कलाकारों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला काफी वर्षों से चला आ रहा है। मशहूर निर्देशक मनमोहन देसाई (1994), अभिनेता गुरु दत्त (1964), प्रत्यूषा बनर्जी (2016), जिया खान(2013), कुलजीत रंधावा(2006), चंदना(2020), प्रेक्षा मेहता(2020), कुशल पंजाबी (2019) और मनमीत ग्रेवाल (2020)के नाम आत्महत्या करने वाले कलाकारों में प्रमुख है।

दिव्या भारती(1993), परवीन बॉबी (2005) और सिल्क स्मिता (1996) की मृत्यु संदिग्ध अवस्था में हुई और कभी यह पता ही नहीं लग पाया कि उन्होंने आत्महत्या की थी या उनकी मौत का कोई और कारण था।

25 मई को क्राइम पेट्रोल अभिनेत्री प्रीक्षा मेहता मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने आवास पर लटकी पाई गईं। वह 25 वर्ष की थी। ‘इश्क में मरजावां’ और ‘हम तुम’ में नजर आ चुके टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता कुशल पंजाबी ने मुंबई में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, वह 37 साल के थे। मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित उनके घर में उनके शव को फंदे से लटका हुआ पाया गया। अभिनेता श्रीधर और उनकी बहन अभिनेत्री जया कल्याणी, जो धारावाहिकों में अभिनय कर रहे थे, चेन्नई में कोडुंगैयुर मुथमीज़ नगर में अपने घर में मृत पाए गए थे। दिसंबर 2019 में सिने जगत के एक जाने-माने एक्टर कुशल पंजाबी ने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। मई 2020 में ही नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने खुदकुशी कर ली। कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री चंदना ने अपने घर में जहर पीकर आत्महत्या कर ली।

– सर्वज्ञ शेखर

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x