सप्ताहांत: धोनी – फिनिशर अभी फिनिश नहीं हुआ

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटरनैशनल क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। प्रशंसक हैरान थे और उदास दिल से अपने हीरो को भविष्य के लिए शुभकामना दी। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खास पत्र लिखा और अपने लंबे पत्र में उन्होंने धोनी के हर एक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रायः ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि प्रधानमंत्री किसी खिलाड़ी के संन्यास पर इस तरह का लंबा भावुक पत्र लिखते हों। पर धोनी ने क्रिकेट खिलाड़ियों व आम जनता को ही नहीं प्रधानमंत्री को भी अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से बेहद प्रभावित किया है।

मोदी ने धोनी के नाम इस चिट्ठी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं। मोदी ने धोनी को लिखा, 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।’

एम एस धोनी को लोग यूँ ही पसंद नहीं करते। उन्होंने आम जीवन में,सेना के शौर्य में और क्रिकेट के इतिहास में जो कुछ करके दिखाया है वह किसी एक व्यक्ति द्वारा कभी भी किए जाने से बहुत ज्यादा है। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई। सबसे ज्यादा 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (60), वनडे (200) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (72) में कप्तानी का रिकॉर्ड, साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (27), वनडे (110) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (41) जीतने वाले कप्तान रहे।

अनेक बार ऐसा हुआ जब भारत हार की कगार पर था, लेकिन धोनी मैदान पर थे तो आशा की किरण जागृत रही और विजेता के रूप में उन्होंने मैच को फिनिश किया। एक अद्भुत, जांबाज फिनिशर अभी फिनिश नहीं हुआ है। उनको हम आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं।

– सर्वज्ञ शेखर

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x