Fake News – मुफ्त लैपटॉप
आजकल सोशल मीडिया पर एक संदेश काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है। वायरल मैसेज में लिखा है- ‘नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मेक इन इंडिया के अंतर्गत 2 करोड़ों युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है । अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द प्रस्तुत करें’।
यह वायरल मैसेज फेक है। मोदी सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
इस संदेश के साथ जो लिंक दिया है, वह है- ‘modi laptop wish karo yaar’। यह किसी सरकारी विभाग का नहीं है। गौर करें कि अधिकतर सरकारी वेबसाइट में gov.in या gov.com डोमेन होता है, जबकि वायलल मैसेज के लिंक में .tk लिखा है। यह स्पष्ट है कि यह वेबसाइट फर्जी है।