बैंक कर्मियों ने लिया हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने का संकल्प

आगरा। बैंक कर्मियों ने हिंदी भाषा में अधिकाधिक कार्य करके ग्राहकों से ज्यादा जुड़ने का संकल्प किया है। आज नगर राज भाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास बैंक) द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नगर की 14 बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक श्री डी एस ग्रोवर ने की। गोष्ठी का विषय था “वर्तमान प्रौद्योगिकीय वातावरण में बैंकों से ग्राहकों की बढ़ती हुई दूरियां व नजदीकियां ।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केनरा बैंक के पूर्व मण्डल प्रबन्धक व साहित्यकार सर्वज्ञ शेखर गुप्ता ने कहा कि तकनीकी वातावरण में ग्राहकों की शारीरिक दूरी तो बैंकों से कम हुई है क्योंकि उनके ज्यादातर कार्य बैंकों में जाये बिना ही सम्पन्न हो जाते हैं, परन्तु मानसिक व व्यावसायिक जुड़ाव ज्यादा बढ़ा है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में उपमहाप्रबन्धक श्री ग्रोवर ने सभी को अधिकाधिक कार्य हिंदी भाषा में करने का संकल्प दिलाया ताकि ग्राहकों से ज्यादा जुड़ाव हो सके। आपने अपील की कि ग्राहकों को महात्मा गांधी देवता कहते थे,हमें भी उसी भावना से उनकी सेवा करनी चाहिए।

गोष्ठी में श्री आनन्द श्रीवास्तव केनरा बैंक,विकास कुमार केनरा बैंक,रजनी भारती यूनियन बैंक,कंचन मदान इलाहाबाद बैंक,ऋषभ पंजाब बैंक,विकास चंचल स्टेट बैंक, मनीष राज केनरा बैंक, जया मिश्रा सिंडीकेट बैंक,अनुकृति पंजाब बैंक,अमित मिश्रा केनरा बैंक, सौरभ शर्मा केनरा बैंक,सपना बजाज पंजाब बैंक,निशा जौरातिया इलाहाबाद बैंक,दीपक कुमार यूनियन बैंक,जितेंद्र कुमार पंजाब बैंक व संजय कुमार बैंक ऑफ इंडिया ने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम का संचालन नराकास के सचिव सुरेश कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन किया श्री एस के शुक्ला मण्डल प्रबन्धक ने।

सुरेश कुमार
सचिव, नराकास आगरा

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x