धूमधाम से मनाया गया करुणेश स्मृति होली मिलन समारोह: छह विभूतियों का हुआ सम्मान
आगरा। उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री माननीय चौधरी उदयभान सिंह जी, लोकप्रिय सांसद प्रो.एस पी सिंह बघेल व जनप्रिय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति में आज स्वाधीनता सेनानी, साहित्यकार,पत्रकार रोशनलाल गुप्त करुणेश स्मृति होलीमिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने करुणेश जी के नेतृत्व में हुए हार्डी बमकांड व राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी भूमिका को याद करके उन्हें नमन किया व युवा पीढी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। वक्ताओं ने आयोजकों की इस बात के लिए प्रशंसा की कि कोरोना के खौफ से बिना डरे सावधानी पूर्वक भारतीय संस्कृति की परंपराओं का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर नगर की छह_विभूतियों का सम्मान किया गया। जिनमें साहित्यिक क्षेत्र के लिए प्रो. सोमठाकुर, शिक्षा में डॉ मधुरिमा शर्मा, संस्कृति के लिए रंगकर्मी उमाशंकर मिश्रा, समाज सेवा के लिए डॉ हृदेश चौधरी, राष्ट्रभक्ति के लिए अजितनगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव व अध्यात्म के लिए बल्केश्वर मन्दिर के महंत कपिल नागर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त अनेक मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया। नगर के दो वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों विजयशंकर चतुर्वेदी व रानी सरोज गौरिहार इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के मतानुयायी, राजनीतिक नेता,पत्रकार, साहित्यकार, कवि,महिला संगठनों की पदाधिकारी आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह में डॉ राजेन्द्र मिलन की अध्यक्षता में कवियों ने अपनी रचनाओं से होली की हुरियारी बयार बहाई। संचालन किया सुशील सरित ने। राजबहादुर सिंह राज,अशोक अश्रु,राकेश निर्मल,निशिराज,डॉ यशोयश,असीम आनंद,प्रेमसिंह राजावत आदि ने काव्यपाठ किया।
फ़िल्म थियेटर क्रेअशन ग्रुप ने श्री अनिल जैन व उमाशंकर शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण पर एक नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया।
मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, मठ प्रशासक हरिहर पुरी, फादर मून लाजरस, बंटी ग्रोवर, अबू लाला दरगाह के नायब सज्जादानशी इशात अली, डॉ मधु भारद्वाज, सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, कांग्रेस के शब्बीर अब्बास, राम टण्डन, नवीनचंद्र शर्मा के अलावा पार्षद प्रदीप अग्रवाल, दीपक ढल, डॉ श्री भगवान शर्मा, सुनील विकल, डॉ गिरधर शर्मा, डॉ महेश शर्मा, मुरारीलाल अग्रवाल पेंट, केशव अग्रवाल, सन्देश जैन, ध्रुव वर्मा, भोलानाथ अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, राजीव गुप्ता, विजय शर्मा, अमी आधार निडर, रमन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पूनम वाष्णेय, एस पी सिंह, डॉ मधु भारद्वाज, डॉ अजय शर्मा, भानुप्रताप सिंह, सोमा सिंह, ममता शर्मा, ममता सिंघल, गजेंद्र यादव, मनोरमा, आशा अग्रवाल, रानी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था मित्र मिलाप के तत्वावधान में हुआ व संचालन किया दीपक खरे ने। सर्वज्ञ शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।