पहली अप्रैल से क्या-क्या बदलेगा जानिए
नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने के साथ एक अप्रैल, 2020 से अनेक नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।हम आपको दस ऐसे नियमों की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जु़ड़े हुए हैं और आप पर भी सीधे प्रभाव डालेंगे। इनमें बैंकों के विलय से लेकर जीएसटी रिटर्न के नियमों में होने वाला बदलाव शामिल है। ये हैं –
- नया आयकर नियम: 1 अप्रैल 2020 से आयकर के नए सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा। नए सिस्टम में खास बात होगी कि बिना कोई बचत किए भी करदाता छूट प्राप्त कर सकेगा। हालांकि, ये पूरी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था होगी।
- बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाए जाएंगे। यह देश के वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा विलय होगा। अगर आपका खाता इन बैंकों में है तो आपको कुछ बदलावों की सूचना अपने बिलों/ किस्तों को काटने वाले बैंकों को देनी होगी।
- विदेश जाना महंगा होगा:
- पहली अप्रैल से सरकार विदेश यात्रा के कुल पैकेज पर स्रोत पर एकत्रित कर (टीसीएस) लगाएगी। वित्त वर्ष 2020-21 की शुरुआत से विदेश यात्रा पर पांच फीसदी टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
- नया जीएसटी रिटर्न फॉर्म: जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक में एक अप्रैल से नया जीएसटी रिटर्न फॉर्म लाने पर फैसला हुआ था। नया फॉर्म काफी सरल होगा और रिटर्न भरने में आसानी होगी।
- बीएस-6 पेट्रोल-डीजल:
- एक अप्रैल, से देशभर में बीएस-6 ग्रेड के पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इंडियन ऑयल ने इसकी शुरुआत कई शहरों से कर दी है। हालांकि, कीमत पर इसका असर हो सकता है।
- पेंशन: सरकार ने एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (ईपीएस) नियम में बदलाव किया है। इसके तहत जो 26 सितंबर, 2008 से पहले रिटायर हुए करीब 6 लाख लोगों को 1 अप्रैल, 2020 से ज्यादा पेंशन मिलेगी।
- नए वाहन नियम: एक अप्रैल से देश में सिर्फ बीएस-6 मानक वाले वाहन ही बिकेंगे। हालांकि, कोरोना संकट के चलते सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन अप्रैल में सशर्त 10 दिन करने की अनुमति दी है।
- दवाइयों से जुड़ा नियम: सरकार ने सभी मेडिकल डिवाइस को 1 अप्रैल, 2020 से ड्रग्स घोषित करने का फैसला किया है। नए वित्त वर्ष से ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक की धारा 3 के तहत इंसानों और जानवरों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को औषधि की श्रेणी में रखा जाएगा।
- मोबाइल डाटा महंगा: दूरसंचार कंपनियों ने 1 अप्रैल से मोबाइल डाटा के लिए शुल्क बढ़ाकर न्यूनतम 35 रुपये/जीबी की दर तय करने की मांग की है। यह मौजूदा दर से करीब 7-8 गुना है। अगर सरकार मंजूरी देती है तो इंटरनेट का इस्तेमाल महंगा होगा।
- नए बेंचमार्क पर मिलेगा लोन: लघु और मध्यम कारोबारियों को 1 अप्रैल, 2020 से नए मानकों पर कर्ज मिलेगा। कारोबारियों को परिवर्तनशील ब्याज दरों पर दिएजाने वाले सभी नए लोन को 1 अप्रैल से रेपो जैसे बाहरी मानकों से जोड़ा जाएगा। इससे ब्याज दर में कमी आएगी।
Read in English
Know what will change from April 1st
With the beginning of the new financial year, many rules are going to change from April 1, 2020. We are giving you information about ten such rules which are related to your everyday life and will directly affect you. These include changes in the rules of merger of banks to GST returns. These are –
- New Income Tax Rule: The new system of income tax will be implemented from 1 April 2020. The special thing in the new system will be that the taxpayer will be able to get the rebate even without saving. However, this would be a completely optional arrangement.
- Merger of Banks: Four major banks will be merged with the 10 state-owned banks from April 1. This will be the biggest merger of the country’s financial sector. If you have an account with these banks, then you will have to report some changes to the banks cutting your bills / installments.
- Going abroad will be expensive:
- From April 1, the government will levy tax collected at source (TCS) on the total package of foreign travel. Foreign travel may have to be paid 5% tax from the beginning of FY 2020-21.
- New GST Return Form: In the 31st meeting of the GST Council, it was decided to bring a new GST Return Form from April 1. The new form will be much simpler and will make filing returns easier.
- BS-6 Petrol-Diesel: From April 1, the supply of BS-6 grade petrol and diesel will start across the country. Indian Oil has started it in many cities. However, it can have an impact on the price.
- Pension: The government has changed the Employee Pension Scheme (EPS) rule. Under this, around 6 lakh people who retired before 26 September 2008 will get more pension from 1 April 2020.
- New Vehicle Rules: From April 1, only BS-6 standard vehicles will be sold in the country. However, due to the Corona crisis, the Supreme Court has allowed BS-4 vehicles to be conditionally registered for 10 days in April.
- Drug related regulations: The government has decided to declare all medical devices as drugs from 1 April 2020. From the new fiscal year, under Section 3 of Drugs and Cosmetics, devices used on humans and animals will be classified as medicines.
- Mobile data is expensive: Telecom companies have demanded to increase the fee for mobile data from April 1 to fix a minimum rate of Rs 35 / GB. This is about 7-8 times the current rate. If the government approves, then internet usage will be expensive.
- Loans on new benchmark: Small and medium businesses will get loans on new standards from April 1, 2020. All new loans to traders at variable interest rates will be linked to external standards like repo from 1 April. This will reduce the interest rate.