खुशखबरी! RBI ने NEFT, RTGS के जरिए लेन-देन से जुड़े चार्जेज खत्म किए
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आम आदमी के लिए बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने RTGS और NEFT पर बैंकों के साथ RBI की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेज को पूरी तरह से हटा दिया है। ग्राहक अब बैंकों की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेज ही चुकाएंगे। ऐसे में RTGS और NEFT करना सस्ता हो जाएगा। RBI अगले एक हफ्ते में इससे जुड़ा सर्कुलर जारी करेगा। RTGS