करुणेश परिवार के लिए गौरवशाली क्षण

आगरा के अजितनगर, खेरियामोड़ पर बाजार कमेटी द्वारा प्रतिदिन पूरे अनुशासन व मानक के साथ ध्वजारोहण किया जाता है। आज इस पुनीत अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के रूपमें राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मेरे भ्रातागण संजय गुप्त (अवकाश प्राप्त बैंकर), आदर्श नन्दन गुप्त (वरिष्ठ उपसंपादक-दैनिक जागरण) व अन्य परिजन भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

पूज्य पिताश्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार, पत्रकार स्व. रोशनलाल गुप्त करुणेश जी का इस अवसर पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके द्वारा लिखित पुस्तक “उर्मिला के चौदह वर्ष” को बाजार कमेटी के सदस्यों को समर्पित किया।

विशेष आभार माननीय डॉ.राजकुमार रंजन जी, संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य आदरणीय सहज जी, बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव जी व अन्य पदाधिकारियों का जो बड़ी तन्मयता से इस गरिमामय कार्यक्रम को नित्यप्रति सम्पन्न करते हैं।

– सर्वज्ञ शेखर

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x