संस्थान संगम की ऑनलाइन काव्यगोष्ठी

कोरोना के योद्धाओं को नमन, अभिनंदन,
मजदूरों की दशा पर चिंता

sansthan sangam online poetry seminar

आगरा। साहित्यिक संस्था संस्थान संगम के तत्वावधान में ऑनलाइन ऑडियो कविगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता कोटा के वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा रामू भैया ने की। मुख्य अतिथि थे दिल्ली के कर्नल प्रवीण त्रिपाठी। गोष्ठी में अमेरिका से डॉ शशि गुप्ता सहित बैंगलोर, कोटा, ग्वालियर, दिल्ली, मेरठ, भोपाल, आगरा के 50 से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया। गोष्ठी का संचालन सर्वज्ञ शेखर व संयोजन अशोक अश्रु ने किया।

गोष्ठी में कोरोना, कोरोना युद्ध के योद्धा, गीत, ग़ज़ल, बालकविता, प्रेम, देशभक्ति, बृज रस, हास्य, भोर, भजन, गाली, प्रेरणा, प्रोत्साहन, उमंग, स्त्री, माँ, बेटी, जीवन दर्शन सहित अनेक विषयों पर रोचक और दिल को छू जाने वाली रचनाएँ प्रस्तुत की गईं। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध युद्ध में लगे कर्मवीरों का अभिनंदन किया, मजदूरों की दशा पर चिंता प्रकट की और कोरोना को प्रकृति का प्रकोप बताया।

गोष्ठी में मंजु यादव ग्रामीण, भोपाल से डॉ मोहन तिवारी आनंद, मीरा परिहार, भोपाल से रामनिवास तिवारी, प्रेम सिंह त्यागी, प्रेम राजावत प्रेम, सुनीता सुवेन्द्र सिंह, ममता भारती, डॉ राजेन्द्र मिलन, प्रेमलता मिश्रा, कोटा से सुरेश चंद सर्वहारा, विजया तिवारी, सुशील सरित, भरतदीप, बैंगलोर से डॉ उषा श्रीवास्तव, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, चारु मित्रा, असीम आनंद, दिल्ली से कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, अशोक अश्रु, बैंगलोर से उर्मिला श्रीवास्तव उर्मि, माया अशोक, सुरेंद्र सिंह वर्मा सजग, कोटा से भगवत सिंह मयंक, अलका अग्रवाल, कोटा से विष्णु शर्मा हरिहर, डॉ कविता रायजादा, मानसिंह मनहर, कोटा से योगराज योगी, डॉ रेखा कक्कड़, दीपक सरीन, डॉ शशि सिंह, ग्वालियर से अतुल त्रिपाठी, नरेंद्र शर्मा गोपाल, शांति नागर, श्रुति सिन्हा, दतिया से डॉ अरविंद श्रीवास्तव, मेरठ से यास्मीन मूमल, प्रार्थना मिश्रा, सर्वज्ञ शेखर, कमला सैनी, एस एस यादव, मुकेश मित्तल, राजकुमारी चौहान, सुरेंद्र कौर चिंगारी, डॉ शशि गोयल ने काव्यपाठ किया।

प्रारंभ में डॉ राजेन्द्र मिलन ने सरस्वती वंदना की व पूर्व न्यायाधीश एस एस यादव ने सभी का स्वागत किया। अंत में शिक्षाविद डॉ मृणाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

– सर्वज्ञ शेखर

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x