विशेष पर्यावरण संरक्षक सम्मान योजना
आमंत्रण सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच, दिल्ली ने अखिल भारतीय स्तर पर “विशेष पर्यावरण संरक्षक सम्मान योजना” की घोषणा की है। संस्था के संस्थापक व अखिल भारतीय अध्यक्ष दीपक पांचाल ने योजना की घोषणा करते हुए आजकल के वातावरण को ध्यान में रखते हुए सभी से अपील की है कि अपने आस पास नए वृक्षों को उगाएं, जो कि बड़े होकर वातावरण की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
इस कार्यक्रम के तहत “आमंत्रण” ने एक प्रतियोगिता आयोजित की है ।
प्रतियोगिता में तीन चरण होंगे :-
1) वृक्षारोपण करते समय की वीडियो।
2) वृक्षारोपण वाले पौधों को पानी देते हुए सेल्फी। सप्ताह में प्रत्येक रविवार को भेजनी है।
3) जब पौधे / पेड़ अच्छे से बड़ा हो जाए अपने परिवार के साथ पौधे / पेड़ की सुंदर सी फोटो।
जो भी प्रतिभागी तीसरे चरण तक पहुँच जाएंगे उन्हें आमंत्रण की ओर से विशेष पर्यावरण संरक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह योजना रविवार 09/ 06/2019 से आरंभ होगी। प्रतिभागी अपनी वीडियो / फोटो 8882530754 पर व्यक्तिगत रूप से अपना नाम / शहर लिख कर भेज सकते हैं।
मंच की सह संस्थापिका व उपाध्यक्ष श्रीमती कांची सिंघल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।
यह जानकारी मंच की आगरा इकाई के मीडिया मीडिया समन्वयक सर्वज्ञ शेखर गुप्ता ने दी है।
-सर्वज्ञ शेखर गुप्ता
मीडिया समन्वयक, आमंत्रण (आगरा)