सुषमा जी के निधन पर आगरा में दौड़ी शोक की लहर
आगरा। पूर्व विदेशमंत्री, ओजस्वी नेता, प्रखर वक्ता, जननेता और भारतीय जनता पार्टी की आधारस्तम्भ सुषमा स्वराज के निधन पर आगरा में भी शोक की लहर दौड़ गई है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उन्हें याद कर रहे हैं, उनकी आगरा यात्राओं के संस्मरण सुना कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
सुषमा जी अनेक बार आगरा आई थी। 1988 में आगरा यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया । यह कोठी मीना बाजार में हुआ था । 1996 में चुनावी सभा में रुई की मंडी में आई ।उनकी एक यात्रा 1998 में हुई जब वह एक निजी कार्यक्रम में आई थीं । सन 2001 में आर एस एस के कार्यक्रम में शास्त्रीपुरम में व 2004 में नीरज जी के जन्मदिवस कार्यक्रम में भाग लिया। 2014 में पंचकुइयां भवन में नीरज जी के कार्यक्रम में भाग लिया। उनकी अंतिम और पांचवीं आगरा यात्रा सींगना में हुई थी जब उन्होंने आठ अप्रैल 2019 को साइबर योद्धाओं को टिप्स दिए थे।
सांसद एस पी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित भाजपा के अनेक नेताओं ने उनकी आगरा यात्राओं के संस्मरण बताये व श्रध्दा सुमन अर्पित किये।
कवयित्री डॉ रुचि चतुर्वेदी ने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए लिखा –
ममता की कविता भावों की उपमा चली गयीं,
जीवन के नभ से तो आज अरुणिमा चली गयीं।
उनको सुनने सारा जग अंबर भी आता था,
आँसू भी रो रहे जगत से सुषमा चली गयीं।।
साहित्यकार सर्वज्ञ शेखर ने अपनी काव्यांजलि में कहा-
भारतीय राजनीति की
अपूरणीय क्षति हुई आज
मुस्कराता हुआ चेहरा ले कर
हो गईं विदा सुषमा स्वराज।
प्रखर वक्ता, ओजस्वी नेता
सदैव किया समान व्यवहार,
बहुआयामी व्यक्तित्व निराला
पाया सबसे प्यार अपार।
पत्रकार आदर्श नन्दन गुप्ता ने 2004 की उनकी आगरा यात्रा को याद करते हुए बताया कि सुषमा स्वराज ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी व हार्डी बम कांड के क्रांतिकारी स्व, रोशनलाल गुप्त करुणेश के क्रांतिकारी जीवन पर आधारित सीडी का लोकार्पण किया था। मून टीवी नेटवर्क द्वारा तैयार की गई इस सीडी की उन्होंने तारीफ की और करुणेश जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी थी।
यह लोकार्पण ताज प्रेस क्लब द्वारा 6 दिसम्बर 2004 को आयोजित पद्मश्री गोपालदास नीरज के 80 वे जन्मोत्सव गौरव महोत्सव का एक हिस्सा था। इस महोत्सव में केसरीनाथ त्रिपाठी, प्रो. अगम प्रसाद माथुर, नीरज जी, धर्मपाल विद्यार्थी शामिल थे।