यह है असली नारी शक्ति सम्मान
अपने परिवार का बोझा उठाने कोदूसरों का बोझ उठाती है जो,असली नारी शक्ति वही हैगरीब है पर,भीख नहीं मांगती वो। आगरा कॉलेज मैदान में आगरा साहित्य उत्सव व पुस्तक मेले में उस समय अत्यंत भावुक दृश्य उत्पन्न हो गया जब नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत एक महिला कुली को सम्मानित किया गया। मुद्रा नाम की इस महिला ने वरिष्ठ अतिथियों के करकमलों से यह सम्मान बड़े ही सकुचाते हुए