अब ताजमहल बदनाम कर रहा आगरा को
आगरा को देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर ताजमहल के कारण ही जाना जाता है। पूर्वोत्तर, दक्षिण और कश्मीर के प्रान्तों को तो छोड़िए बिहार झारखंड के लोग भी आगरा को नहीं पहचानते जब तक ताजमहल का जिक्र न किया जाए। ताजमहल के कारण देश विदेश के आम पर्यटक ही नहीं, जो राष्ट्राध्यक्ष या वी वी आई पी भारत भ्रमण पर आते हैं तो आगरा आ कर ताजमहल देखने के लोभ संवरण नहीं कर पाते। परंतु ऐसा लगता है कि जो ताजमहल आगरा का देश विदेश में नाम कर रहा है, वही ताजमहल आगरा को देशी ही नहीं विदेशियों की नज़रों में भी बदनामी का सबब बन रहा है। इसका मुख्य कारण है ताजमहल में लपकों, फोटोग्राफरों द्वारा पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से होने वाली अव्यवस्थाएं।
भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर यहां आने वाले पर्यटकों के खिलाफ यहीं के लोगों द्वारा बदसलूकी की घटनाएं भी आम हो गई है। 22 अक्तूबर को भारतीय परिधान और श्रंगार में जब थाईलैंड की सी मय्यानन ताज महल के दीदार के लिए पहुंची तो उनपर साथ फोटोग्राफर्स ने फ़ोटो खींचने के नाम पर दबाव बनाया। पर्यटक के इंकार के बावजूद रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक तक फोटोग्राफर्स पीछे पड़े रहे। इतना ही नहीं गाइड से भी अभद्रता कर दी। मामले को लेकर पर्यटक और गाइड ने संरक्षण सहायक से फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत कर दी।
कुछ दिन पूर्व आगरा के मेयर महोदय की कार को भी आम आदमी की गाड़ी समझ कर लपकों ने घेर लिया था।उन्हें पुलिस से शिकायत करनी पड़ी थी।
इस के अतिरिक्त ताजमहल पर 22 और 23 अक्तूबर को सर्वर डाउन होने के कारण पर्यटक परेशानी में फंस गए। पूर्वी एवं पश्चिमी गेट पर सभी टर्न स्टाइल गेट ने काम करना बंद कर दिया। इससे प्रवेश के साथ ही निकास के लिए भी लंबी लाइनें लग गईं। करीब डेढ़ घंटे तक पर्यटक सर्वर डाउन होने के कारण प्रभावित रहे। मैनुएल टिकट चेेेक कर पर्यटकों को प्रवेश दिया गया।
इस तरह की परेशानियां व दिक्कतों से विदेशों में भारत की बदनामी हो रही है। अधिकारियों को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
– सर्वज्ञ शेखर
[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]
Now Taj Mahal is Defaming Agra
Agra is known not only for the country but because of the Taj Mahal on the world map. Except the provinces of Northeast, South and Kashmir, people of Bihar Jharkhand also do not recognize Agra unless Taj Mahal is mentioned. Due to the Taj Mahal, not only ordinary tourists of the country and abroad, who are visiting the Head of State or VVIP India, are unable to come to Agra to see the Taj Mahal. But it seems that the Taj Mahal which is mentioning the country of Agra abroad, the Taj Mahal is not only making Agra a bad name in the eyes of foreigners. The main reason for this is the disorder in the Taj Mahal by the boys, mistreatment of tourists by photographers and negligence of the staff of Archaeological Survey Department.
The incidents of mistreatment by people of this place have also become common against tourists coming here influenced by Indian culture. On October 22, when Thailand’s Si Mayyanan arrived at the Taj Mahal in Indian costumes and adornments, he was pressurized by photographers to take photographs. Photographers lagged behind the Royal Gate and the Central Tank despite the tourist’s refusal. Not only this, he also committed indecency with the guide. Tourists and guides complained to the conservation assistant against the photographers regarding the case. A few days ago, the car of the Mayor of Agra was also surrounded by the boys considering it as a common man’s car. He had to complain to the police.
Apart from this, tourists got into trouble due to server down on 22 and 23 October at Taj Mahal. All the turn style gates at the East and West gates stopped functioning. This led to long lines for entry as well as exit. Tourists were affected due to the server down for about an hour and a half. Tourists were given entry by checking the manual ticket.
Such problems and problems are bringing infamy to India abroad. The authorities should pay immediate attention to this.
– Sarwagya Shekhar
[/bg_collapse]
Bhut sunder
मैं आपसे इस पर पूरी तरह सहमत हूं .
मैं जल्द ही आपसे मिलना चाहता हूं जब मैं बाद में आगरा का दौरा करूंगा
आपको शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद