यह है असली नारी शक्ति सम्मान
अपने परिवार का बोझा उठाने को
दूसरों का बोझ उठाती है जो,
असली नारी शक्ति वही है
गरीब है पर,
भीख नहीं मांगती वो।
आगरा कॉलेज मैदान में आगरा साहित्य उत्सव व पुस्तक मेले में उस समय अत्यंत भावुक दृश्य उत्पन्न हो गया जब नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत एक महिला कुली को सम्मानित किया गया। मुद्रा नाम की इस महिला ने वरिष्ठ अतिथियों के करकमलों से यह सम्मान बड़े ही सकुचाते हुए ग्रहण किया।
मुद्रा 2008 से आगरा कैंट पर कुली का कार्य कर रही हैं। उन्होंने मुझ से बातचीत करते हुए कहा कि काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता, कठिनाई आती हैं उनसे मुकाबला करो तो सफलता अवश्य मिलती है।
[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]
This is real respect of Women Power
To bear the burden of his family,
Who bears the burden of others,
She is the real woman power,
Is poor but,
She does not beg.
A very emotional scene arose at the Agra Literature Festival and Book Fair at Agra College Ground when a woman porter was honored under the Nari Shakti Samman program. This lady named Mudra received this honor with great respect from senior guests.
Mudra has been working as a porter at Agra Cantt since 2008. Talking to me, he said that the work is not small or big, if there is difficulty, then you will get success.
[/bg_collapse]