तुलसी जयन्ती
07 अगस्त को नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा मानस भवन में तुलसी जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क मु विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर थे व विशिष्ट अतिथि थे मुख्य वन संरक्षक आनंद श्रीवास्तव।
वरिष्ठ साहित्यकार रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, अशोक रावत, केप्टन व्यास चतुर्वेदी, डॉ. नीलम भटनागर, सर्वज्ञ शेखर, डॉ. ख़ुशी राम शर्मा, डॉ चंद्रशेखर शर्मा, भुवनेश श्रोत्रिय ने भी अपने सारगर्भित व्याख्यान देते हुए तुलसी और रामचरित मानस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश नागर ने किया। डॉ. शशि तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और तुलसी जयंती के अवसर पर कुछ दोहे प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यातिप्राप्त कवि सोम ठाकुर ने की। कार्यक्रम में राजीव सक्सेना, मधु भरद्वाज, शिवसागर शर्मा, रमेश पंडित, आदि अनेक बुद्धिजीवी और रचनाकार उपस्थित थे।