वो भूली सी याद आई है
जिस गोष्ठी में डॉ सोम ठाकुर, श्री रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, डॉ त्रिमोहन तरल, श्री अशोक रावत, एस एस यादव जी जैसे देश विदेश में ख्यातिप्राप्त कवि, गीतकार, गज़लगो उपस्थित हों, उस महफ़िल की शाम कितनी साहित्यिक ऊंचाइयों पर होगी, इसकी कल्पना करना ही आनन्दित कर देता है। समय और मौसम की परवाह किए बिना देर शाम तक तालियों की तेज गड़गड़ाहट के बीच इन वरिष्ठ साहित्यकारों को प्रबुद्ध श्रोता सुनते रहे।
18 अगस्त 2019 को आगरा शहर में देश के प्रख्यात साहित्यकारों शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों का एक ही मंच पर समागम हुआ। अवसर था सुविख्यात साहित्यकार, समीक्षक व शिक्षाविद डॉ अनिल उपाध्याय की पुस्तक फिर “वो भूली सी याद आई है” के लोकार्पण का। आगरा पब्लिक स्कूल सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आये मूर्धन्य साहित्यकारों ने भाग लिया।
आगरा पब्लिक ग्रुप के सी ई ओ व शिक्षाविद महेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पूर्व न्यायाधीश व साहित्यकार एस एस यादव। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि डॉ सोम ठाकुर, गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, प्रख्यात ग़ज़लगो डॉ त्रिमोहन तरल, कवि एवं लेखक वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं साहित्यकार इंजी. अशोक रावत उपस्थित थे।
पुस्तक की समीक्षा करते हुए डॉ मधु भारद्वाज व शिकोहाबाद से पधारे प्रख्यात व्यंग्यकार श्री अरविंद तिवारी ने कहा कि पुस्तक में कला, साहित्य एवं संस्कृति जगत की 40 विभूतियों के बारे में रोचक, खोजपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की गई है। मुख्य वक्ता डॉ पुनीता पचौरी ने कहा कि पुस्तकें समाज का दर्पण ही नहीं वरन समाज की जीवनधारा हैं। यह पुस्तक संग्रहणीय है और उन हस्तियों के बारे में जानकारी देती है जो शनै शनै लगभग विस्मृत होती जा रही हैं।
कार्यक्रम में सुरेंद्र वर्मा सजग, श्रीमती ह्रदेश चौधरी, वीरेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र उपाध्याय, रमा वर्मा, पम्मी सडाना, भरत दीप माथुर, ललिता करमचंदानी, रमेश पंडित, अलका अग्रवाल, श्रुति सिन्हा, पूनम भार्गव, साधना भार्गव, पी बी शर्मा, इंजी. आर पी शर्मा,मानसिंह मनहर, ने भी अपने विचार प्रकट किए।
अंत में सुविख्यात चिकित्सक, साहित्यकार व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक विज ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। मंच संचालन साहित्यकार सर्वज्ञ शेखर गुप्ता ने किया।
[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]
Wo Bhuli Si Yad Aayi Hai
Imagine the literary heights of the festival on which the evening of Dr. Mah Thakur, Mr. Ramendra Mohan Tripathi, Dr. Trimohan Laid, Mr. Ashok Rawat, S S Yadav Ji will be present abroad, famous poet, songwriter, Ghazalgo. He rejoices. Enlightened listeners listened to these senior litterateurs amidst a loud roar of applause till late evening, regardless of time and weather.
On August 18, 2019, Agra’s famous litterateurs, academics and intellectuals gathered on the same platform. The occasion was the inauguration of the book “Woh Bhuli Si Yaad Hai” by Dr. Anil Upadhyay, a renowned litterateur, critic and educationist. The program organized in Agra Public School Auditorium was attended by the famous literary writers from different parts of the country.
Former judge and litterateur SS Yadav was the chief guest of the inaugural program organized under the chairmanship of Mahesh Sharma, CEO and educationist of Agra Public Group. Distinguished guests include internationally acclaimed poet Dr. Som Thakur, lyricist Ramendra Mohan Tripathi, eminent Ghazalgo Dr. Trimohan Liquid, poet and writer Virendra Kumar Tripathi and litterateur Eng. Ashok Rawat was present.
While reviewing the book, Dr. Madhu Bhardwaj and eminent satirist Mr. Arvind Tiwari from Shikohabad said that the book presents interesting, informative and informative information about the 40 eminent personalities in the world of art, literature and culture. Keynote speaker Dr. Punita Pachauri said that books are not only a mirror of the society but also the lifeline of the society. This book is collectible and gives information about celebrities who are almost oblivious to Shanai Shanai.
Surendra Verma Sajag, Mrs. Hridesh Chaudhary, Virendra Tripathi, Jitendra Upadhyay, Rama Varma, Pammi Sadana, Bharat Deep Mathur, Lalita Karamchandani, Ramesh Pandit, Alka Aggarwal, Shruti Sinha, Poonam Bhargava, Sadhana Bhargava, PB Sharma, Eng. RP Sharma, Mansingh Manhar, also expressed their views.
In the end, eminent physician, litterateur and Chairman of Organizing Committee, Dr. Ashok Vij thanked all the visitors. The stage was moderated by litterateur Sarwagya Shekhar Gupta.
[/bg_collapse]